Faridabad में एक नई आफ़त ने लिया जन्म, शहरवासियों को हो रही है काफ़ी दिक्कत

0
792
 Faridabad में एक नई आफ़त ने लिया जन्म, शहरवासियों को हो रही है काफ़ी दिक्कत

शहर की जनता पहले से शहर की हालत से बेहद तंग थी, के अब सर्दियों के मौसम में एक नई आफ़त ने और जन्म ले लिया है। दरअसल सर्दियां बढ़ने से शहर के आवारा कुत्ते पहले के मुकाबले में ज्यादा हमलावर हो गए है। जिस वज़ह से वह आए दिन मासूम लोगों पर हमला करके उनको जख्मी कर रहे है।

Faridabad में एक नई आफ़त ने लिया जन्म, शहरवासियों को हो रही है काफ़ी दिक्कत

बता दें कि अभी तक कुत्तों ने चार हजार से अधिक लोगों को काटा है। इसी के साथ बता दें कि सिर्फ कुत्ते ही नहीं बल्कि आवारा बिल्ली और बंदर भी लोगों को काट रहे है। इन जानवरों के इस तरह से हमलावर होने के पीछे का कारण है सर्दियों का मौसम। क्योंकि सर्दियों में इन जानवरों के बालो में कीड़े पड़ जाते है, जो इनको काटते हैं। जिस वज़ह से यह परेशान हो जाते है और अपने सामने आने वाले किसी भी व्यक्ति को काट लेते है। ऐसे में आपको इन जानवरों से सावधानी बरतने की जरूरत है, ताकि आप किसी दुर्घटना का शिकार न हो।

Faridabad में एक नई आफ़त ने लिया जन्म, शहरवासियों को हो रही है काफ़ी दिक्कत

जानकारी के लिए बता दें कि इन जानवरों के काटने के 72 घण्टे के अंदर अंदर पीड़ित को एंटी रेबीज का टीकाकरण जरूर कराना चाहिए। क्योंकि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो पीड़ित की रेबीज से मौत भी हो सकती हैं। इसी के साथ बता दें कि किसी भी व्यक्ति मे रेबीज के असर दिखने में 3 महीने तक लग सकते है। इसी लिए देरी न करते हुए समय पर टीकाकरण कराए और घर से निकलते वक्त पूरी सावधानी बरतें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here