CM मनोहर लाल खट्टर Haryana की जनता को देंगे 2000 हज़ार करोड़ रूपए की परियोजनाओं की सौगात, ये कार्य होंगे शामिल

0
659
 CM मनोहर लाल खट्टर Haryana की जनता को देंगे 2000 हज़ार करोड़ रूपए की परियोजनाओं की सौगात, ये कार्य होंगे शामिल

हरियाणा में लोक सभा के चुनाव आने वाले है, ऐसे में खट्टर सरकार एक बार फ़िर से सत्ता में आने के लिए अभी से तैयारियों में जुट गई है। इसलिए प्रदेश के CM मनोहर लाल खट्टर 24 जनवरी को प्रदेश की जनता को 2000 हज़ार करोड़ रुपए परियोजनाओं की सौगात देने वाले है। इसके अलावा CM हिसार से 153 परियोजनाओं का वर्चुअल सिस्टम से उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। बता दें कि ये परियोजनाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, सिंचाई और जल प्रबंधन क्षेत्र से जुड़ी हुई है।

CM मनोहर लाल खट्टर Haryana की जनता को देंगे 2000 हज़ार करोड़ रूपए की परियोजनाओं की सौगात, ये कार्य होंगे शामिल

ये परियोजनाएं है शामिल

फरीदाबाद के सेक्टर- 78 में 333 करोड़ रुपए की लागत से अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के नए भवन का निर्माण किया जाएगा।

पंजाब सीमा से रतिया- फतेहाबाद- भट्टू- भादरा से राजस्थान सीमा तक बुढ़लाडा सड़क का लगभग 185 करोड़ रुपए की लागत से सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण होगा।

रेवाड़ी- नारनौल रेलवे लाइन पर 86 करोड़ रुपए की लागत से फोरलेन ROB का निर्माण किया जाएगा।

सनोली- पानीपत रोड (जीटी रोड NH- 44) तक 76 करोड़ रुपए की लागत से सुधार कार्य किया जाएगा।

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में टीचिंग ब्लॉक- III का 60 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण किया जाएगा।

लगभग 55 करोड़ से रतिया शहर में नहर आधारित जल घर के निर्माण कार्य का शिलान्यास

87 करोड़ रुपए की लागत से पानीपत टाउन में 15 MLD और 25 MLD क्षमता के दो STP प्लांट का निर्माण किया जाएगा।

62 करोड़ रुपए की लागत से सोनीपत शहर में ट्रीटेड वेस्ट वाटर के पुनः उपयोग के लिए सीवरेज नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा।

58 करोड़ रुपए की लागत से सोनीपत के 10 गांव के लिए जलापूर्ति योजना का विस्तार सहित अमृत योजना के तहत सोनीपत शहर के शेष क्षेत्रों में जल वितरण प्रणाली का उद्घाटन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here