Faridabad में इस जगह जल्द बनेगा STADIUM, खिलाड़ियों को मिलेगा फ़ायदा

0
569
 Faridabad में इस जगह जल्द बनेगा STADIUM, खिलाड़ियों को मिलेगा फ़ायदा

ये ख़बर शहर के हजारों खिलाड़ियों के लिए बहुत ही अच्छी है, क्योंकि उन्हें सेक्टर 12 और बल्लभगढ़ के STADIUM के अलावा बुखारपुर में भी जल्द ही नया STADIUM मिलने वाला है। इसका कार्य फरवरी के महीने से शुरू कर दिया जाएगा। वैसे इस स्टेडियम के बनने के बाद से शहर के तमाम खिलाड़ियों को काफ़ी फ़ायदा होने वाला है। क्योंकि यहां पर उन्हें अनेक प्रकार की सुविधाएं जो मिलने वाली है।

Faridabad में इस जगह जल्द बनेगा STADIUM, खिलाड़ियों को मिलेगा फ़ायदा

बता दें कि पिछले 6 सालों से यह स्टेडियम केवल फाइलों में ही था, लेकिन अब वास्तव मे यह बनने वाला है। इसी के साथ बता दें कि इस स्टेडियम का निर्माण कार्य पुलिस हाउसिंग सोसाइटी कराने वाली है। सोसायटी इस स्टेडियम को 7 एकड़ की जमीन पर बनाने वाली है। वेसे इस स्टेडियम की सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है।‌

Faridabad में इस जगह जल्द बनेगा STADIUM, खिलाड़ियों को मिलेगा फ़ायदा

इस बारे में और जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी देवेंद्र सिंह गुलिया ने बताया कि,”खेल निदेशालय से सभी प्रकार की स्वीकृति मिल गई है। अब यह स्टेडियम करीब 14 करोड़ रुपये की लागत से बनना है। संभवतया अप्रैल से स्टेडियम का निर्माण शुरू हो जाएगा।”

जानकारी के लिए बता दें कि इस स्टेडियम में 400 मीटर का मिट्टी का एथलेटिक ट्रैक, दो कबड्डी के मैदान, खो-खो और दो वालीबॉल के कोर्ट बनाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here