Faridabad के इस शख्स ने किया कुछ ऐसा कि जानकर आप भी करने लगेंगे तारीफ़

0
475
 Faridabad के इस शख्स ने किया कुछ ऐसा कि जानकर आप भी करने लगेंगे तारीफ़

पूरे देश की जुबा पर इस वक्त सिर्फ़ एक ही नाम चढ़ा हुआ है, वह नाम है श्री राम का। क्योंकि अयोध्या में मंदिर बनने से देश की जनता बेहद खुश है। वैसे रामलला का आगमन अयोध्या वासियों ने बेहद धूमधाम से किया है। लेकिन फरीदाबाद की जनता ने भी राम लला के आगमन पर कोई कमी नहीं छोड़ी है। उन्होंने भी शहर के सभी मंदिरों को दुल्हन की तरह सजा दिया, शहर में जगह जगह भंडारे और भजन कीर्तन कराए।

Faridabad के इस शख्स ने किया कुछ ऐसा कि जानकर आप भी करने लगेंगे तारीफ़

साथ ही अयोध्या भेंट भी भेजी और वहां पर अपनी सेवा भी दी। इसके अलावा शहर के मिथुन ने तो लकड़ी से राम मंदिर ही बना दिया। उनके इस मंदिर की ऊंचाई करीब 5 फीट और वजन 74 किलो है। बता दें कि मिथुन इस 75 किलों के मंदिर को यहां से अयोध्या लेकर गए है और वहा से इस मंदिर में श्री राम की मूर्ति की स्थापना करके वापस फरीदाबाद लौट आएंगे।

Faridabad के इस शख्स ने किया कुछ ऐसा कि जानकर आप भी करने लगेंगे तारीफ़

इसी के साथ बता दें कि मिथुन ने इस मंदिर को लगभग 20 दिनों में पूरा किया है। वैसे इस मंदिर का निर्माण करके वह बेहद खुश है। साथ ही उनके परिवार वाले और आसपास रहने वाले भी उनके इस काम से खुश है। जानकारी के लिए बता दें कि मिथुन अपनी बाइक पर राम मंदिर का मॉडल लेकर अयोध्या के लिए रवाना हो गए है। अब वह अपने मंदिर में श्री राम की मूर्ति की स्थापना करके ही वापस लौटेंगे। वैसे वह अयोध्या से अपने साथ श्री रामलला का प्रसाद भी लाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here