Haryana के बेटे और बेटी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, लाखों युवाओं के लिए बने प्रेरणा

0
542
 Haryana के बेटे और बेटी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, लाखों युवाओं के लिए बने प्रेरणा

UPPCS (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, इस परीक्षा को पास करना अपने आप में ही बड़े गर्व की बात है। क्योंकि इस परीक्षा को हर व्यक्ति पास नहीं कर पाता है। लेकिन हमारे प्रदेश के सोनीपत जिले की बेटी मुद्रा रहेजा और करनाल जिले के बेटे मयंक कुंडू ने इस परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल की है।

Haryana के बेटे और बेटी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, लाखों युवाओं के लिए बने प्रेरणा

बता दें कि मुद्रा रहेजा ने इस परीक्षा में 14वीं और मयंक कुंडू ने 15वी रैंक हासिल की है। प्रदेश के बेटे और बेटी ने इस परीक्षा में इतनी अच्छी रैंक हासिल करके न सिर्फ़ अपने परिवार का बल्कि अपने प्रदेश का भी नाम रोशन किया है।

Haryana के बेटे और बेटी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, लाखों युवाओं के लिए बने प्रेरणा

इसी के साथ बता दें कि UPPCS की परीक्षा मई 2023 में आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम बीते मंगलवार को घोषित किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि मुद्रा रहेजा सोनीपत के बिजनेसमैन राजेश रहेजा की बेटी है। अपनी इस सफलता के बारे में बताते हुए मुद्रा रहेजा ने बताया कि,” वह UPSC की तैयारी कर रही थी, जिसके बीच में उन्होंने UPPCS के लिए भी आवेदन किया। इसमें उन्होंने 14वीं रैंक हासिल की है।”

इसके अलावा उन्होंने बताया कि,”उनका लक्ष्य UPSC क्लियर करना है, इसके लिए वह कड़ी मेहनत करती रहेंगी। वह अपनी पढ़ाई आगे जारी रखेंगी और परीक्षा क्लियर करने के बाद ही दम लेंगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here