NIT बस स्टैंड के बाद अब होगा Faridabad के इस बस स्टैंड का कायाकल्प, परिवहन विभाग ने शुरू की तैयारियां

0
1087
 NIT बस स्टैंड के बाद अब होगा Faridabad के इस बस स्टैंड का कायाकल्प, परिवहन विभाग ने शुरू की तैयारियां

NIT बस स्टैंड की सफ़लता के बाद अब बल्लभगढ़ के बस स्टैंड को भी बस टर्मिनल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें NIT बस स्टैंड की तरह ही लोगों को सारी सुविधाए दी जाएगी, जिसमें यात्रियों के लिए वातानुकूलित वेटिंग रूम, महिला एवं पुरुषों के लिए शौचालय, LED, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, खाने-पीने की जगह शामिल है।

NIT बस स्टैंड के बाद अब होगा Faridabad के इस बस स्टैंड का कायाकल्प, परिवहन विभाग ने शुरू की तैयारियां

वैसे इस बस स्टैंड को 13.6 एकड़ की जमीन पर 125 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। बता दें कि पहले इसे साधारण तरीके से ही बनाया जा रहा था, लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश के बाद से इसे NIT बस स्टैंड की तर्ज़ पर बनाया जाएगा। इसी के साथ बता दें कि यहां से रोजाना करीब 150 जिला और अंतराज्यीय स्तर पर संचालन होता है। क्योंकि यह बस स्टैंड नेशनल हाईवे पर स्थिति है।‌

NIT बस स्टैंड के बाद अब होगा Faridabad के इस बस स्टैंड का कायाकल्प, परिवहन विभाग ने शुरू की तैयारियां

जानकारी के लिए बता दें कि बल्लभगढ़ बस स्टैंड का उद्घाटन साल 1987 में तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल ने किया था, जब से ही इसकी मरम्मत नहीं हुई है। जिस वज़ह से यह जर्जर हो गया है। इसलिए अब इसको एक बार फ़िर से नए सिरे से बनाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here