Faridabad के सूरजकुंड मेले में अबकी बार इस तरह से मिलेंगी टिकट, यहां जानें मेले से जुड़ी पूरी जानकारी

0
617
 Faridabad के सूरजकुंड मेले में अबकी बार इस तरह से मिलेंगी टिकट, यहां जानें मेले से जुड़ी पूरी जानकारी

अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले की तैयारिया अब अपने अंतिम चरण पर है, क्योंकि मेले की शुरुवात 2 फरवरी से होने वाली है। ऐसे में पर्यटन विभाग ने पहले से ही मेले के स्टॉल, चौपाल, फीडरों आदि की मरम्मत करा दी है। ताकि अंतिम क्षणों में किसी भी तरह की दिक्कत न हो। वैसे अबकी बार पर्यटकों को मेले में बहुत ही चीज़े अलग देखने को मिलेगी, क्योंकि हर साल की तरह इस साल भी मेले की थीम स्टेट, पार्टनर कंट्री बदली गई है।

Faridabad के सूरजकुंड मेले में अबकी बार इस तरह से मिलेंगी टिकट, यहां जानें मेले से जुड़ी पूरी जानकारी

साथ ही अबकी बार जनता LED स्क्रीन की मदद से मेले का दीदार बिना मेले में आए हुए कर सकती है। क्योंकि विभाग शहर के प्रमुख चौराहों पर बड़ी स्क्रीन लगाने वाला है। इन सबके अलावा अबकी बार मेले की टिकट भी आपको अलग तरीके से मिलेगी, दरअसल अबकी बार पर्यटकों को मेले की टिकट लेने के लिए लाइनों में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा, बल्कि पर्यटक ऑनलाइन प्लेटफार्म की मदद से टिकट खरीद सकते है। हालाकि अभी टिकट का मूल्य निर्धारित नहीं हुआ है।

Faridabad के सूरजकुंड मेले में अबकी बार इस तरह से मिलेंगी टिकट, यहां जानें मेले से जुड़ी पूरी जानकारी

वैसे इस बार टिकट का मूल्य बढ़ सकता है, क्योंकि हर बार टिकट का मूल्य बढ़ता है। बता दें कि पिछली बार Weekdays पर टिकट का मूल्य 120 और weekend पर 180 रुपए था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here