Haryana की बेटी ने CDS परीक्षा में हासिल किया तीसरा स्थान, भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट

0
1160
 Haryana की बेटी ने CDS परीक्षा में हासिल किया तीसरा स्थान, भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट

आज के समय में हरियाणा के बेटे और बेटियां हर क्षेत्र में खूब तरक्की कर रहें हैं। ये क्षेत्र चाहें कुश्ती का अखाड़ा हों या फ़िर UPSC जैसा सबसे कठिन EXAM प्रदेश के बच्चें हर क्षेत्र में खूब नाम कमा रहे हैं। अपने प्रदेश के बच्चें आए दिन दूसरे राज्यों के बच्चों को पीछे छोड़ रहें हैं। जैसे अभी हाल ही में UPSC की CDS की परीक्षा में पूरे भारत में तीसरा स्थान लाकर महेंद्रगढ़ के नारनौल क्षेत्र के गांव अकबरपुर की बेटी कंचन सहरावत ने सबको पीछे छोड़ दिया है।

Haryana की बेटी ने CDS परीक्षा में हासिल किया तीसरा स्थान, भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट

महेंद्रगढ़ जिले की रहने वाली कंचन सहरावत ने परीक्षा में तीसरा स्थान लाकर न सिर्फ़ अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि अपनी प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। तुषार तंवर की कामयाबी पर पूरे गांव और जिले के लोग उनकी जमकर तारीफे कर रहे है। बता दें कि कंचन ने UPSC की CDS की परीक्षा पास की है, अब वह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर तैनात होंगी। अब वह अप्रैल 2024 में OTA चेन्नई में ट्रैनिंग के लिए जाएंगी।

Haryana की बेटी ने CDS परीक्षा में हासिल किया तीसरा स्थान, भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट

जानकारी के लिए बता दें कि UPSC की परीक्षा सबसे कठिन परिक्षाओं में से एक हैं। इस परीक्षा में अच्छा रैंक लाने वाले व्यक्ति को IAS,IPS,IRS जैसी ऊंची पोस्ट की सरकारी नौकरी मिलती हैं। अंग्रेजो के शासन काल से ही इस परीक्षा को कराया जा रहा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here