FMDA फरीदाबाद के इन सेक्टरों में बनाएगा साइकिल ट्रैक, यहां जानें पढ़े पूरी ख़बर

0
449
 FMDA फरीदाबाद के इन सेक्टरों में बनाएगा साइकिल ट्रैक, यहां जानें पढ़े पूरी ख़बर

स्मार्ट सिटी Faridabad इन दिनों तरक्की पर है, क्योंकि यहां पर एक के बाद एक विकास कार्य हो रहे है। प्रशासन जनता के लिए सड़कें बना रही है, बिजली की सुविधा दे रही, पानी की क़िल्लत खत्म कर रही है और शहरवासियों की सेहत, जान और जेब को ध्यान में रखते हुए उनके लिए साइकिल ट्रैक भी बनावा रही है। दरअसल इस वक्त फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) सेक्टर 7-8 की डिवाइडिग सड़क पर साइकिल ट्रैक बना रही है।

FMDA फरीदाबाद के इन सेक्टरों में बनाएगा साइकिल ट्रैक, यहां जानें पढ़े पूरी ख़बर

बता दें कि यह ट्रैक सेक्टर 7-8 की डिवाइडिग सड़क पर सेक्टर 7 की तरफ बनाया जाएगा। वैसे इस ट्रैक को सेक्टर 3 के चौक से मिलन चौक तक बनाया जाएगा। इसी के साथ बता दें कि FMDA ने ट्रैक बनाने का काम एक निजी कंपनी को सौप दिया है, अब उम्मीद है कि आने वाले एक महीने में ट्रैक तैयार होकर जनता के इस्तेमाल करने के लिए शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि सेक्टर 7-8 की डिवाइडिग सड़क करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी है।

इस बात की और जानकारी देते हुए FMDA के कार्यकारी अभियंता विनय ढुल ने बताया है कि,”सेक्टर 7-8 की डिवाइडिग सड़क पर साइकिल ट्रैक बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। गुडइयर रोड़ किनारे भी साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा। इसके लिए कंपनी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here