Haryana के फैमस Surajkund मेले के लिए रोडवेज चलाएगी स्पेशल बसें, ये रहेगा बस का रूट और टाइमिंग

0
475
 Haryana के फैमस Surajkund मेले के लिए रोडवेज चलाएगी स्पेशल बसें, ये रहेगा बस का रूट और टाइमिंग

आने वाली 2 फरवरी को हरियाणा के सबसे फैमस सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेले की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में मेले को देखने के इच्छुक लोगों के लिए हरियाणा रोड़वेज ने एक अनूठी पहल शुरू की हैं। अपनी इस अनूठी पहल के चलते रोड़वेज विभाग सुरजकुंड मेले के लिए 15 स्पेशल बसें चलाएगा।

Haryana के फैमस Surajkund मेले के लिए रोडवेज चलाएगी स्पेशल बसें, ये रहेगा बस का रूट और टाइमिंग

बता दें कि ये स्पेशल बसें फरीदाबाद के लोगो के अलावा दिल्ली और गुरुग्राम के इच्छुक लोगों के लिए भी चलाई जाएगी। इन बसों के चलने से सभी इच्छुक लोग बिना किराए में ज्यादा पैसे खर्च किए मेला देखने आ सकते हैं। इन बसों से लोगों का आना जाना भी सुगम हो जाएगा।

ये है बस का रूट और टाइमिंग

बल्लभगढ़ बस अड्डे से तुगलकाबाद के लिए बस वाया 8, 9,10 बजे, दोपहर 12, 12.30, शाम-1:00, 4:30 शाम 5:30 बजे।

तुगलकाबाद से बल्लभगढ़ बस अड्डा, वाया सूरजकुंड सुबह 8:30, 9:30, 10:30, 11:30, दोपहर 1:30 शाम 3:00, 4:30, 6:30, रात 7:00 बजे ।

बल्लभगढ़ बस अड्डे से सूरजकुंड वाया नित से सुबह-7:30, 8:30, 9:30, 10:30, दोपहर 12:30, 13:00, 14:30, 15:39, शाम 1:00, 5:30 बजे।

सूरजकुंड से बल्लभगढ़ बस अड्डा वाया NIT से सुबह 8:30, 9:30, 10:30, 11:30, दोपहर 1:30,2,3:30,4:30,5:15 और रात को 9 बजे तक।

बल्लभगढ बस अड्डे से सूरजकुंड वाया ओल्ड फरीदाबाद बदरपुर से सुबह 7:15, 8:15, 10:45, 11:45 दोपहर 13:45, 14:45।

सूरजकुंड से बल्लभगढ़ बस अड्डा वाया बदरपुर, ओल्ड फरीदाबाद से सुबह-8:45, 9.45, दोपहर 12:15, 13:45, शाम 15:15, 16:15 बजे ।

बड़खल मेट्रो स्टेशन फरीदाबाद से सूरजकुंड मेले के लिए बस शटल सेवा (मिनी बसें) सुबह-8, 9, 10, 11, दोपहर 12,13, 14,15, शाम 16, 17 और 18 बजे तक। इसके अलावा भी शहर और आसपास के कई रूप से बस
की सुविधा मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here