B.K के बाद अब Faridabad के इस सरकारी अस्पताल में भी खत्म हुई रेबीज वैक्सीन, मरीजों को हो रहीं है दिक्कत

0
1148
 B.K के बाद अब Faridabad के इस सरकारी अस्पताल में भी खत्म हुई रेबीज वैक्सीन, मरीजों को हो रहीं है दिक्कत

जनता को सस्ते में अच्छा इलाज मिलता रहे, इसी वजह से सरकार शहर के हर एक कोने में सरकारी अस्पताल बनवाती है। लेकिन फरीदाबाद की जनता को सस्ते में यह अच्छा इलाज भी नसीब नहीं है। क्योंकि यहां के सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं ही नहीं है। दरअसल पिछले 15 दिनों से बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं है, जिस वजह से मरीजों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है।

B.K के बाद अब Faridabad के इस सरकारी अस्पताल में भी खत्म हुई रेबीज वैक्सीन, मरीजों को हो रहीं है दिक्कत

बता दे कि फिलहाल मरीजों को एंटी रेबीज वैक्सीन निजी स्टोर से लगवानी पड़ रही है, जोकि उन्हें महंगा पड़ रहा है। क्योंकि सरकार की ओर से यह वैक्सीन 100 रुपए की दी जाती है, वहीं BPL Card धारकों को यह वैक्सीन मुफ़्त लगाई जाती है। लेकिन अब मरीजों को यह वैक्सीन निजी स्टोर पर से ख़रीदनी पड़ रहीं है। जोकि उन्हें 300 रुपए की पड़ रही है‌।

B.K के बाद अब Faridabad के इस सरकारी अस्पताल में भी खत्म हुई रेबीज वैक्सीन, मरीजों को हो रहीं है दिक्कत

इसी के साथ बता दें कि सरकारी अस्पतालों में यह वैक्सीन हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा सप्लाई की जाती है। पर विभाग ने 15 जनवरी से वैक्सीन की सप्लाई नहीं की है। हालाकि साल 2022 में 2000 वैक्सीन की सप्लाई की गई थी, लेकिन साल 2023 में भी वैक्सीन सप्लाई का यहीं हाल था और साल 2024 में भी यहीं हाल है।

जानकारी के लिए बता दें कि अस्पताल में रोजाना 15 से 20 कुत्ते और बंदर के काटे हुए मरीज़ आ रहे है। क्योंकि सर्दियों में कुत्ते और बंदर और भी ज्यादा आक्रामक हो गए है। ऐसे में आपसे अनुरोध है कि आप घरों से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें साथ ही आवारा कुत्तों को न छेड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here