रेलवे विभाग ने Haryana के खाटूश्याम बाबा के श्रद्धालुओं के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन, यहां जानें समय और रूट

0
612
 रेलवे विभाग ने Haryana के खाटूश्याम बाबा के श्रद्धालुओं के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन, यहां जानें समय और रूट

प्रदेश के जो लोग खाटूश्याम बाबा के दर्शन करना चाहते है, ये ख़बर उनके लिए बड़ी ही ख़ास है। क्योंकि अब से आप बड़ी ही आसानी से खाटूश्याम बाबा के दर्शन कर सकते है। दरअसल भारतीय रेलवे ने हरियाणा के रेवाड़ी जिले और नारनौल शहर से खाटूश्याम बाबा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। बता दें कि इस बात की जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने दी है।

रेलवे विभाग ने Haryana के खाटूश्याम बाबा के श्रद्धालुओं के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन, यहां जानें समय और रूट

जानकारी के लिए बता दें कि 3, 6, 10, 14, 17, 20 और 24 फरवरी को ट्रेन नंबर 09633 सुबह 10:40 पर जयपुर से रवाना होकर दोपहर 2:05 पर नारनौल पहुंचेगी। इसी प्रकार 3, 6, 10, 14, 17, 20 और 24 फरवरी को ट्रेन नंबर 09634 दोपहर 2:30 पर नारनौल से रवाना होकर 6:30 पर जयपुर पहुंचेगी।

इन ट्रेनों का ठहराव बालाजी, नींन्दड़ बनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला और निजामपुर स्टेशन पर होगा।

रेलवे विभाग ने Haryana के खाटूश्याम बाबा के श्रद्धालुओं के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन, यहां जानें समय और रूट

ठीक इसी तरह 3, 4, 6, 10, 11, 14, 17, 18, 20, 24 और 25 फरवरी को ट्रेन नंबर 09637 सुबह 11:40 पर रेवाड़ी से रवाना होकर 2:40 पर रींगस पहुंचेगी। ऐसे ही 3, 4, 6, 10, 11, 14, 17, 18, 20, 24 और 25 फरवरी को ट्रेन नंबर 09638 रींगस से 3:00 बजे रवाना होकर 6:20 पर रेवाड़ी पहुंचेगी।

बता दें कि इन ट्रेनों का ठहराव कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट और श्रीमाधोपुर स्टेशन पर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here