Faridabad में इस जगह बनेंगे नए बस स्टॉप, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

0
1254
 Faridabad में इस जगह बनेंगे नए बस स्टॉप, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में आए दिन विकास कार्य हो रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द शहर विकसित हो जाए। इन्हीं विकास कार्यों के चलते शहर में नए-नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। लेकिन अब इन एक्सप्रेस-वे पर बस स्टॉप बनाने का भी काम शुरू कर दिया गया है। जिससे यात्रियों को सफर करने में आसानी हो सके। दरअसल DND-KMP एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर बस स्टॉप बनाने का काम शुरू हो गया है, इस काम को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) कर रही है।

Faridabad में इस जगह बनेंगे नए बस स्टॉप, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

वैसे इन बस स्टॉप के बन जाने के बाद से यात्री यहां से बस और ऑटो लेकर आराम से अपनी यात्रा कर सकते हैं। बता दे कि यह बस स्टॉप एक्सप्रेसवे के फ्लाईओवर और व्हीकल अंडरपास के आसपास बनाए जा रहे हैं। फिलहाल चंदावली मोड और IMT मोड़ के सामने बन रहे फ्लाईओवर के पास बस स्टॉप बन गया है। इसी के साथ बता दें कि इन बस स्टॉप पर बसों की समय सारणी भी लगाई जाएगी। जिससे लोग समय अनुसार अपनी यात्रा तय कर सकते हैं।

Faridabad में इस जगह बनेंगे नए बस स्टॉप, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

जानकारी के लिए बता दें कि इस रूट पर फरीदाबाद और दिल्ली के लिए बस चलेगी, यानी कि लोग फरीदाबाद से लेकर सराय काले खा तक सफर कर सकेंगे। साथ ही फरीदाबाद और नोएडा तक भी सफर कर सकेंगे यदि UP और हरियाणा सरकार के बीच समझौता होता है तो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here