Faridabad की बेटी ने अपनें द्वारे पर बारात लाने के लिए प्रदेश के CM से लगाई गुहार, यहां जानें क्यों

0
1335
 Faridabad की बेटी ने अपनें द्वारे पर बारात लाने के लिए प्रदेश के CM से लगाई गुहार, यहां जानें क्यों

शादियों का सीज़न शुरू हो चुका है, अपने अपने द्वार पर बारात का धूम धाम से स्वागत करने के लिए लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है। क्योंकि हर किसी का बरसों का सपना होता है कि उनके द्वार पर बारात आए और वह उसका स्वागत करे। लेकिन नगर निगम की लापरवाही की वजह से पर्वतिया कालोनी गली नंबर 74, बाल कल्याण स्कूल की निवासी निर्मला जोशी का यह बरसो पुराना सपना शायद पूरा नहीं हो पाएगा।

Faridabad की बेटी ने अपनें द्वारे पर बारात लाने के लिए प्रदेश के CM से लगाई गुहार, यहां जानें क्यों

दरअसल 17 फरवरी को उनकी शादी है, पर आलम यह है कि उनके घर तक पहुंचने वाले रास्ते में सीवर ओवरफ्लो का पानी भरा हुआ है। जिस वजह से उनके घर तक आना बेहद ही मुश्किल काम है। ऐसे में अपनी बारात को अपने द्वारे तक लाने के लिए निर्मला जोशी ने प्रदेश के CM मनोहर लाल खट्टर के सामने मदद की गुहार लगाई है।

Faridabad की बेटी ने अपनें द्वारे पर बारात लाने के लिए प्रदेश के CM से लगाई गुहार, यहां जानें क्यों

उन्होंने CM को X पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि,”कैसे आएगी मेरी बारात? आप ही बताइए मुख्यमंत्री जी, इस समस्या को हम पिछले कई सालों से झेल रहे है। क्या यहां के लिए कोई समाधान नहीं है?”

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कई सालों से पर्वतिया कालोनी के निवासी सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे है। प्रशासन से लाख शिकायतों के बाद भी उनको कोई समाधान नहीं मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here