बारिश ने बढ़ाई स्मार्ट सिटी Faridabad की जनता की मुसीबत, यहां जानें कैसे

0
915
 बारिश ने बढ़ाई स्मार्ट सिटी Faridabad की जनता की मुसीबत, यहां जानें कैसे

अभी हाल ही में हुई बारिश ने फ़रीदाबाद वासियों की दिक्कत और ज्यादा बढ़ा दी है, क्योंकि एक तरफ़ जहां बारिश से शहर में ठंड बढ़ी है, वहीं दूसरी ओर बारिश की वज़ह से शहर की सड़के तालाबो में बदल गई है। जिस वज़ह से वाहन चालकों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है।

बारिश ने बढ़ाई स्मार्ट सिटी Faridabad की जनता की मुसीबत, यहां जानें कैसे

बता दें कि फिलहाल सेक्टर 10-11 की डिवाइडिंग सड़क, सेक्टर-16 के विश्राम गृह वाली सड़क, सेक्टर-11 व 12 की सड़क, सेक्टर 6,7,8, 9, 15, 16, 17, 18, 19, 21, 22, 23, 28, 29, 30, 31, 37 की मुख्य सड़कें, BK- हार्डवेयर चौक, एयरफोर्स रोड, रेलवे रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुडईयर चौक से सेक्टर-7 और सात के डिवाइडिंग रोड पर, सेक्टर-7 और 9 की हुडा मार्केट, सेक्टर-9 व 10 के डिवाइडिंग रोड, सेक्टर-3 से तिगांव रोड, सौ फुटा रोड और बल्लभगढ़ के बस अड्डे पर पानी भरा हुआ है।

बारिश ने बढ़ाई स्मार्ट सिटी Faridabad की जनता की मुसीबत, यहां जानें कैसे

इसी के साथ बता दें कि हाल ही में हुई बारिश की वज़ह से न सिर्फ शहर की सड़कों पर पानी भरा बल्कि सेक्टरों की 24 घंटे तक बिजली भी गुल रही। क्योंकि बारिश की वज़ह से कई जगहों पर फाल्ट और ब्रेक डाउन हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here