Haryana के सूरजकुंड मेले में जानें वाले पर्यटक इन जगहों पर पार्क करें अपने वाहन, ये रहीं लिस्ट

0
889
 Haryana के सूरजकुंड मेले में जानें वाले पर्यटक इन जगहों पर पार्क करें अपने वाहन, ये रहीं लिस्ट

जो पर्यटक हरियाणा के फैमस 37वे अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में अपने वाहनों से जानें वाले हैं, ये ख़बर उनके लिए बड़े ही काम की है। क्योंकि आज हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां पर आप अपने वाहन पार्क कर सकते है। दरअसल पर्यटन विभाग ने पहले से ही मेला परिसर के पास वाहन पार्क करने की जगह सुनिश्चित कर ली है। ताकि पर्यटकों को वाहन पार्क करने के लिए किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

Haryana के सूरजकुंड मेले में जानें वाले पर्यटक इन जगहों पर पार्क करें अपने वाहन, ये रहीं लिस्ट

बता दें कि विभाग ने 70 एकड़ में 11 पार्किंग तय की है, पार्किंग इन जगहों में राजहंस होटल के सामने हेलीपेड के निकट करीब 10 एकड़, शूटिंग रेंज के निकट करीब 10 एकड़, खाली कराए गए खोरी की करीब 4 एकड़ जमीन, प्रवेशद्वार संख्या एक के पास करीब 12 एकड़, पेट्रोल पंप के सामने करीब 10 एकड़, बख्शी फार्म हाउस में करीब 5 एकड़, नाटयशाला के पीछे आदि की जगह शामिल है।

Haryana के सूरजकुंड मेले में जानें वाले पर्यटक इन जगहों पर पार्क करें अपने वाहन, ये रहीं लिस्ट

इसी के साथ बता दें कि VIP पार्किंग नाटयशाला के पीछे और लेक व्यू में है। इसके अलावा मीडिया सेंटर के पास का पार्किंग एरिया मीडिया कर्मियों और अधिकारियों के लिए आरक्षित है। जानकारी के लिए बता दें कि पर्यटकों के लिए पार्किंग एरिया से ही फेरी कार की सेवा मुफ़्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here