अबकी बार पर्यटक Haryana के सूरजकुंड मेले में गुजरात की इन फैमस जगहों का कर सकेंगे दीदार, ये रही लिस्ट

0
923
 अबकी बार पर्यटक Haryana के सूरजकुंड मेले में गुजरात की इन फैमस जगहों का कर सकेंगे दीदार, ये रही लिस्ट

जो लोग काफ़ी लंबे समय से गुजरात की फैमस जगहों पर घूमना चाह रहे है,लेकिन खर्चे की वजह से जा नहीं पा रहे है। तो ये ख़बर उनके लिए बड़ी ही अच्छी है। दरअसल 37वे अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले की शुरुवात हो चुकी है और अबकी बार मेले की थीम स्टेट गुजरात है। जिस वजह से मेला परिसर में अबकी बार गुजरात की फैमस जगहों को आकर्षक का केंद्र बनाया गया है, ताकि पर्यटक सूरजकुंड मेले में ही गुजरात का दीदार कर सकें।

अबकी बार पर्यटक Haryana के सूरजकुंड मेले में गुजरात की इन फैमस जगहों का कर सकेंगे दीदार, ये रही लिस्ट

बता दें कि मेला परिसर में पर्यटकों के लिए गुजरात का सोमनाथ मंदिर, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, गुजरात का अपना घर, पोरबंदर, गांधीनगर, कच्छ, अक्षरधाम मंदिर, आदि आकर्षक का केंद्र बनाया गया है। इसी के साथ बता दें कि सोमनाथ मंदिर VIP गेट के पास बनाया गया है, इसकी ऊंचाई 12 फीट है। इस मन्दिर में एक शिवलिंग भी स्थापित किया गया है।

अबकी बार पर्यटक Haryana के सूरजकुंड मेले में गुजरात की इन फैमस जगहों का कर सकेंगे दीदार, ये रही लिस्ट

इसके अलावा मुख्य चौपाल के पीछे 12 फीट ऊंची स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा बनाई गई है। पर्यटक इस प्रतिमा का दीदार करने के अलावा इसके साथ सेल्फी भी ले सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here