Faridabad का ये किसान थोड़ी सी समझदारी से आज कमा रहा लाखों, यहां जानें कैसे

0
932
 Faridabad का ये किसान थोड़ी सी समझदारी से आज कमा रहा लाखों, यहां जानें कैसे

आज के समय में देश के युवा शिक्षा, स्वास्थ आदि क्षेत्रों के साथ साथ कृषि क्षेत्र में भी खूब तरक्की कर रहे है। वह नए नए तरीकों से अच्छी फ़सल के साथ अच्छा मुनाफा भी कमा रहे है। जैसे फिल्हाल Faridabad जिले का किसान मुकेश यादव कमा रहा है।

Faridabad का ये किसान थोड़ी सी समझदारी से आज कमा रहा लाखों, यहां जानें कैसे

दरअसल मुकेश केवल दो एकड़ की जमीन पर अमरूद, नारंगी, अनार, मूली, गाजर, टमाटर, केला, पपीता, सरसों,पालक, धनिया, मिर्च, शलजम, चुकंदर, प्याज,आलू, मटर, टमाटर, पत्ता गोभी, फूल गोभी, मौसमी की बागवानी और ऑर्गेनिक खेती करके लाखों रुपए कमाता है।

Faridabad का ये किसान थोड़ी सी समझदारी से आज कमा रहा लाखों, यहां जानें कैसे

बता दें कि मुकेश को उनकी इस सफलता के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन ने दिल्ली में आयोजित हुए कृषि मेले में इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट ‘फैलो फार्मर’ पुरस्कार से भी सम्मानित किया है। इसी के साथ बता दें कि मुकेश अपनी फसल की खेती पूसा संस्थान के बीजों से करते है।

जानकारी के लिए बता दें कि मुकेश 50 एकड़ जमीन पर पुसा 1121 धान की खेती करते हैं और प्रति एकड़ 18 क्विंटल तक पैदावार तैयार करते हैं। इसी तरह वह गेहूं के बीज H-2851, HD-2967, WH- 711, PBW-343 और PBW-502 की खेती करते हैं और अच्छा मुनाफा कमाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here