आज के समय में फॉर्म हाउस बनाना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव बलियार खुर्द के रहने वाले काशीराम यादव के फार्म हाउस की बात ही कुछ और है। उनका ये फार्म इतना ख़ास है कि दूर दराज के लोग उनके इस फॉर्म हाउस का दीदार करने आते है। दरअसल उन्होंने अपने इस फॉर्म में विदेशी नस्ल के पशु- पक्षी पाले हुए है। जिस वजह से लोग इन पशु- पक्षियों को देखने के लिए आते है।
बता दें कि यादव के फार्म में आपको पैर पर पंख उगने वाला कबूतर, अरब की भेड़, अफ्रीका की बकरी, तुर्किये के मुर्गे आदि देशों के पशु-पक्षियों को देखने का मौका मिलेगा। इसी के साथ बता दें कि यादव एक रिटायर्ड टीचर है, उन्होंने इस फॉर्म हाउस की शुरूवात अपनी रिटायरमेंट के बाद की है। वैसे उनके इस फॉर्म हाउस को शुरू करने का उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को देशी और विदेशी पशु-पक्षियों की जानकारी देना है।
अपने इस फार्म हाउस और जानकारी देते हुए काशीराम यादव ने बताया कि,”आज उनके फार्म हाउस में कई देशों के पशु पक्षी है और उनकी संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने रिटायरमेंट के बाद पशुपालन को ही अपना पेशा बना लिया, आज इसी की बदौलत वह कामयाबी हासिल कर रहे हैं। अब वह अपना पूरा दिन इसी फार्म- हाउस पर व्यतीत करते हैं, क्योंकि उन्हें इन पशु-पक्षियों के बीच रहना काफी अच्छा लगता है।”