भगवान आस्था है, मां पूजा है, मां वंदनीय हैं, मां आत्मीय है, इसका संबंध सिद्ध आत्मा के साथ जुड़ा है, इसी संबंध को और अधिक जोड़ने के लिए kenaz dance of soul organized, मातृ दिवस 12 मई 2024 को सर्वोदय अस्पताल के ऑडिटोरियम में एक नृत्य प्रस्तुति प्रतियोगिता और फैशन वॉक का आयोजन किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य फरीदाबाद में माओ को छुपे हुए प्रतिभा को सामने लाना था।
जिन्होंने अपने परिवार के लिए बहुत समय से अपनी इच्छाओं को रोक रखा था। इन दोनों प्रतियोगिता में दो श्रेणी बनाई गई थी, एक 25 साल से 40 साल तक की श्रेणी और दूसरे 40 साल से लेकर आगे तक की।
डांस जूरी पैनल की जज थी प्रीति खेतान, जो कि 2018 डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स प्रतियोगिता की फाइनलिस्ट थी और दिल्ली में डांस फन स्टूडियो की संस्थापक और निर्देशक हैं दूसरी रिया बावेजा थीं जो कि रेड कार्पेट फरीदाबाद की निर्देशक हैं।
फैशन प्रतियोगिताओं को दो जज ने जजमेंट किया था। पहली रुचिका सहगल थी, जो अपना फैशन लेवल चलाते हैं। लेबल बाय रुचिका सहगल, फैशन के दौरे के नाम से और दूसरी तरफ ईशा मदान थी। जो कि मिसेज यूनिवर्स, इंडिया रह चुकी हैं। और कुछ पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
इस डांस प्रतियोगिता में 25 से 40 की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार विजेता नम्रता गौर को मिला, जो कि 5000 नकद, ट्रॉफी और कण्वी बाय नीतू बंसल द्वारा 2000 का गिफ्ट वाउचर था। दूसरा शिखा नायर का था। उनको 3000 का नकद, ट्रॉफी और 1500 का गिफ्ट वाउचर मिला था। तीसरी राधिका शर्मा को नकद 2000, ट्रॉफी और 1000 का गिफ्ट वाउचर मिला।
फैशन प्रगति योगिता में 25 से 40 की श्रेणी में प्रथम स्थान परमीत कौर को मिला है उन्हें ट्रॉफी और 2000 का गिफ्ट वाउचर मिला है। दूसरा दमनप्रीत कौर को मिला ट्रॉफी और 1500 का गिफ्ट वाउचर। तीसरी प्रियंका सचदेवा को 1000 का गिफ्ट वाउचर।
40 से ऊपर की श्रेणी में नृत्य प्रतियोगिता में डॉक्टर नीति बत्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिनको 5000, ट्रॉफी और 2000 का गिफ्ट वाउचर, द्वितीय स्थान पर अनीता गोस्वामी, उनको 3000 रुपये की नकद, ट्रॉफी और 1500 का गिफ्ट वाउचर और तीसरी स्थान पर मान्य हांडा, जिनको 2000 का नकद, ट्रॉफी और 1000 रुपये का गिफ्ट वाउचर मिला। फैशन प्रतियोगिता में 40 वर्ष से ऊपर की श्रेणी में प्रथम स्थान मधु वर्मा के लिए, दूसरा स्थान dr. नीलू धीमन और तीसरी स्थान पूनम निगम को मिला।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वोदय अस्पताल, संजय इलेक्ट्रिकल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का मुख्य योगदान रहा और सभी प्रायोजक रेड कार्पेट बाय रिया बावेजा, लेबल बाय रुचिका सहगल, हैप्पीनेस इन बाय दिशा अरोड़ा, व्योम बाय हिना मोंगिया, Kanvi by Neetu bansal ने भी अपना योगदान देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
कार्यक्रम के अंत में निर्देशिका kashina Rishi kenaz dance of soul ने सभी का आभार व्यक्त किया सभी माता-पिता को धन्यवाद दिया और अपनी Kenaz टीम को भी धन्यवाद दिया और अगले साल 2025 में क्वीन मदर ऑफ फरीदाबाद, डांसिंग क्वीन ऑफ फरीदाबाद का एलान किया।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…