पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्ग दर्शन में फरीदाबाद पुलिस के थाना/चौकी व अपराध शाखा टीम के कर्मचारियों ने “नशा मुक्त भारत पखवाडा” अभियान के तहत नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ एक विषेश अभियान चलाया गया है। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने नशे की तस्करी करने वाले आरोपी को काबू किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विपिन नेहरु कॉलोनी फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना डबुआ के एरिया नेहरु कॉलोनी से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 520 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
आरोपी के खिलाफ थाना डबुआ में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने 700 ग्राम गांजा करीब 6/7 दिन पहले किसी अनजान व्यक्ति से 7000/-रु में बेचने व प्रयोग करने के लिए खरीदा था।
आरोपी ने जिसमें से कुछ बेच दिया व कुछ प्रयोग कर लिया। आरोपी पर पूर्व में भी शराब तस्करी के मुकदमें दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत मे पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।