अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लोहड़ी और मकर संक्रांति के कार्यक्रम का आयोजन

0
246
 अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लोहड़ी और मकर संक्रांति के कार्यक्रम का आयोजन

अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लोहड़ी और मकर संक्रांति के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और खूब मौज – मस्ती की ।

वेलफेयर की संस्थापिका और राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रणीता प्रभात ने बच्चों को त्यौहार की महत्ता के बारे में बताया ! ममता मित्तल जी द्वारा बच्चों को समोसे और राजीव कोहली जी द्वारा फुल्ले, रेवड़ी ,मूंगफली, चिप्स,बिस्किट आदि वितरित किया गया !

अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लोहड़ी और मकर संक्रांति के कार्यक्रम का आयोजन

उन्होंने कहा कि बच्चों से ही त्योहार की रौनक होती है और बच्चों के साथ बच्चा बनकर त्योहार मनाना हमेशा खुशियों से भर देता है ! बाद में पास की झुग्गियों में जाकर जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर, जर्सी, जैकेट और जूता चप्पल वितरित किया गया। सामान पाकर बच्चों की खुशी देखते ही बनती थी।

अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लोहड़ी और मकर संक्रांति के कार्यक्रम का आयोजन

उनकी भोली सी मुस्कान वेलफेयर के टैग लाईन को सार्थक कर रही थी – ” कर के देखिए…. अच्छा लगता है….. ” । इस दान से बड़ा कोई दान नही।इसमें गरीमा जी, रेशमी गोप्पी, राज श्री, अनिरुद्ध बोदड़े, डा. शुभ्रा मिश्रा, डा. प्रीता पंवार, डा. राघवेंद्र कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here