Faridabad वसियों को जल्द मिलेगी सस्ती दवाईयां , ये है इसके पीछे की वजह 

0
328
 Faridabad वसियों को जल्द मिलेगी सस्ती दवाईयां , ये है इसके पीछे की वजह 

जो लोग दवाई महंगी होने की वजह से अपना इलाज पूरा नहीं करवा पाते हैं, यह ख़बर उनके लिए बड़ी ही राहत भरी है। क्योंकि ऐसे लोगों को प्रशासन जल्द ही सस्ती दवाईयां उपलब्ध कराने वाला है। दरअसल प्रशासन जल्द ही BK अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने वाला है, जिसके लिए कवायद भी शुरू हो चुकी है। 

Faridabad वसियों को जल्द मिलेगी सस्ती दवाईयां , ये है इसके पीछे की वजह 

बता दें कि इस जन औषधि केंद्र पर दवाईयां बाजार से 50-60 प्रतिशत सस्ती होंगी। इसी के साथ बता दें कि प्रशासन ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि BK अस्पताल में अक्सर दवा की कमी रहती है, जिस वजह से मरीज़ों को अस्पताल के बाहर से महंगी दवाएँ ख़रीदनीं पड़ती हैं। ऐसे में मरीज़ आधे में ही अपना इलाज करवाना छोड़ देते है। 

Faridabad वसियों को जल्द मिलेगी सस्ती दवाईयां , ये है इसके पीछे की वजह 

क्योंकि BK के मरीजों की क्षमता इतनी नहीं होती है कि वह बाहर से महंगी दवाएँ ख़रीद कर अपना इलाज करवा सकें। ऐसे में मरीज आधे में अपना उपचार न छोड़े इसलिए प्रशासन ने यह फ़ैसला लिया है।जानकारी के लिए बता दें कि यह जन औषधि केंद्र BK अस्पताल के ब्लड बैंक के पास खाली पड़ी बिल्डिंग में खोला जाएगा। जिसका काम शुरू हो चुका है।

इस बारे में और जानकारी देते हुए कार्यकारी प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास गोयल ने बताया है कि,”हमारा प्रयास है कि जन औषधि केंद्र को फरवरी के दूसरे –  तीसरे सप्ताह में पूरी तरह चालू कर देंगे। केंद्र को सरकार द्वारा ही चलाया जाएगा। सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों पर ही दवा मिलेगी। बीके अस्पताल में इसका काम शुरू कर दिया गया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here