जाम से निजात दिलाने के लिए Faridabad के इस रोड पर बनेगा Flyover, यहाँ जानें कौन सा है वह रोड

0
318
 जाम से निजात दिलाने के लिए Faridabad के इस रोड पर बनेगा Flyover, यहाँ जानें कौन सा है वह रोड

शहर के जो लोग बल्लभगढ़-सोहना रोड से रोज़ाना सफ़र करते हैं यह ख़बर उनके लिए बड़ी ही राहत भरी है। क्योंकि उनको जल्द ही इस रोड पर लगने वाले जाम से निजात मिलने वाला है। दरअसल लोक निर्माण विभाग बल्लभगढ़-सोहना रोड पर पाली चौक तक 10 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ़्लाइओवर बनाने वाला है। 

जाम से निजात दिलाने के लिए Faridabad के इस रोड पर बनेगा Flyover, यहाँ जानें कौन सा है वह रोड

बता दे कि इस काम के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से सर्वे की अनुमति मिलने के बाद से ही अधिकारियों ने तैयारिया शुरू कर दी है। अब अगले हफ़्ते से सर्वे शुरू कर दिया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द कार्य को पूरा किया जा सके। जानकारी के लिए बता दें कि रोजाना क़रीब 50 हज़ार वाहन चालक मथुरा-आगरा की ओर जाने के लिए इस रोड का प्रयोग करते हैं। 

जाम से निजात दिलाने के लिए Faridabad के इस रोड पर बनेगा Flyover, यहाँ जानें कौन सा है वह रोड

साथ ही यहाँ रहने वाले लोग भी इसका प्रयोग करते है। इसके अलावा सोहना रोड, सरूरपुर, बाजरी, और नंगला रोड पर छोटी छोटी कंपनिया है। जिनमे माल आता जाता रहता है। जिस वजह से इस रोड पर सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है। साथ ही यह रोड कई जगह से टूटी हुई है, इस वजह से भी वाहनो का निकलना मुश्किल हो जाता है।

इसकी और जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रकाश लाल ने बताया कि,”बल्लभगढ़-सोहना रोड पर करीब 10 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने के अलगे सप्ताह सर्वे शुरू किया जाएगा। यह आसपास के क्षेत्रों के लोगों की राह आसान बनाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here