Faridabad में 26 जनवरी यानि की गणतंत्र दिवस की तैयारिया शुरू हो चुकी है। इस बार का गणतंत्र दिवस समारोह काफ़ी ख़ास होने वाला है, क्योंकि इस बार समारोह के मुख्य अतिथि Haryana के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय होंगे।
बता दें कि वह स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के सेक्टर 12 के हेलीपैड ग्राउंड में तिरंगा फहराएंगे। इसके लिए सभी तैयारियाँ की जा रही है। DC विक्रम सिंह और पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता अपनी निगरानी में पूरे समारोह स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं।
वह अपनी इस निगरानी में मुख्य अतिथि का स्वागत करने, राष्ट्रीय ध्वज फहराने की व्यवस्था, मैन स्टेज की व्यवस्था, VVIP, VIP स्वतंत्रता सेनानियों के स्वजन और समाजसेवी संस्थाओं के सम्मानित होने वाले प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रमों, परेड की टुकड़ियों की रिहर्सल व माईक सर्विस, प्रैस गैलरी, बिजली, पानी, साफ सफाई, रंगोली सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे है।
साथ ही वह सुरक्षा एजेंसियों से विशेष टीम का गठन करवा रहे है, जो महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात रहेंगी। जानकारी के लिए बता दें कि गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान 22 जनवरी को रात आठ बजे से 23 जनवरी दोपहर 1:30 बजे तक और इसी प्रकार गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान 25 जनवरी को रात 9 बजे से 26 जनवरी दोपहर 1:30 बजे तक फरीदाबाद व दिल्ली सभी वाणिज्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।