Faridabad के सदपुरा गाँव की सरपंच ने किया कमाल, यहाँ जाने आख़िर क्या है वो कमाल 

0
223
 Faridabad के सदपुरा गाँव की सरपंच ने किया कमाल, यहाँ जाने आख़िर क्या है वो कमाल 

आपने अक्सर एक कहावत सुनी होगी कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती। लेकिन आज हम आपको इस कहावत का जीता जागता उदाहरण देंगे, दरअसल Old Faridabad के गाँव सदपुरा की ग्राम पंचायत ने अपनी कोशिशो से गाँव के उस तालाब को एक बार फिर से जीवित कर दिया है, जो कई सालों से मृत पड़ा था। 

Faridabad के सदपुरा गाँव की सरपंच ने किया कमाल, यहाँ जाने आख़िर क्या है वो कमाल 

जिसके पास से लोग गुरजना तक पसंद नहीं करते थे गंदगी और बदबू की वजह से, लेकिन आज वही तालाब लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट बन गया है। लोग यहाँ पर घूमने आते है। बता दें ये काम गाँव की सरपंच पूनम शर्मा और उनके पति अजय शर्मा की कोशिशों से ही संभव हो पाया है। दरअसल उन्होंने इस काम के लिए CSR स्कीम के तहत फिनलैंड की एक कंपनी और ईकेएल फाउंडेशन का सहयोग लिया है। 

इसी के साथ बता दें कि उन्होंने इस तालाब को सवारने के तालाब के चारों ओर 10 हज़ार पेड़ लगाए हैं और पुराने पेड़ों को संरक्षित किया है। इसके अलावा तालाब के पुराने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को भी दुरुस्त किया गया है। वैसे इस तालाब को सवारने में क़रीब 9 महीनों का समय लगा है। 

Faridabad के सदपुरा गाँव की सरपंच ने किया कमाल, यहाँ जाने आख़िर क्या है वो कमाल 

इस बात की और जानकारी देते हुए गाँव की सरपंच पूनम शर्मा ने बताया कि,”उनके पति अजय शर्मा के मित्र फिनलैंड ऐम्बेसी में कार्यरत हैं। उनके सहयोग से फिनलैंड की कंपनी ने CSR स्कीम के तहत तालाब को विकसित करने में सहयोग दिया। ईकेएल फाउंडेशन ने भी सहयोग दिया और ग्राम पंचायत की तरफ से भी प्रयास किया गया। गंदगी के ढेर में बदल चुके तालाब को नया रूप दिया गया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here