इस पहाड़ की वजह से Faridabad की जनता हो रही है बीमार, पिछले साल 12 सालों से बना हुआ है आफत 

0
257
 इस पहाड़ की वजह से Faridabad की जनता हो रही है बीमार, पिछले साल 12 सालों से बना हुआ है आफत 

लोग अपना मन शांत करने के लिए अक्सर पहाड़ो पर जाते हैं, क्योंकि वह वहाँ की स्वच्छ हवा से अपने आपको स्वस्थ महसूस करने लगते हैं। लेकिन स्मार्ट सिटी Faridabad में एक पहाड़ है जो लोगो को मन की शांति नहीं बल्कि पिछले कई सालों से बीमारी दे रहा। दरअसल हम बात कर रहे हैं बंधवाड़ी के कुड़े के पहाड़ की, यह पहाड़ पिछले 12 सालों से लोगो के लिए आफत बना हुआ है। 

इस पहाड़ की वजह से Faridabad की जनता हो रही है बीमार, पिछले साल 12 सालों से बना हुआ है आफत 

इस पहाड़ की वजह से यहाँ की हवा में ज़हर घुल गया है, पानी में लीच्ड और ज़मीन में 5 फ़ीट तक कूड़ा घुस गया है। इसके अलावा यहाँ कूड़े में आग भी लग जाती है, जिस वजह आस पास के इलाक़ों में ज़हरीला धुआँ फैल जाता है और वहाँ के लोगों को घर में ही रहना पड़ता है।

इस पहाड़ की वजह से Faridabad की जनता हो रही है बीमार, पिछले साल 12 सालों से बना हुआ है आफत 

बता दें कि नगर निगम 2008 से ही बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर कूड़ा डाल रहा है, लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकला है। इतना जब है तब निगम ने पिछले चार सालों में कूड़ा निस्तारण पर 300 करोड़ से अधिक रुपय खर्च कर चुका है। इसके अलावा साल 2022 में निगम ने NGT के कहने पर कूड़ा निस्तारण का काम एक एजेंसी को सौंपा था। लेकिन इसके बावजूद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।  

इस पर नगर निगम संयुक्त आयुक्त (गुरुग्राम)अखिलेश यादव ने कहा है कि,”बंधवाड़ी में कूड़े के पहाड़ को समाप्त करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।अब तक 34 लाख टन से अधिक कूड़ा निस्तारित किया जा चुका है।14 लाख टन कूड़े को निस्तारण करने के लिए टेंडर हो चुका है। इनके निस्तारण का काम अगले चार माह में कर दिया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here