Haryana के बेटे नीरज चोपड़ा को आज देश का ही नहीं बल्कि विश्व का बच्चा बच्चा जानता है। उन्होंने साल 2022 में टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। जब से उन्होंने ओलंपिक में गोल्ड जीता है तब से ही वह सुर्ख़ीयों में बने हुए हैं।
लेकिन अब वह एक बार फिर से सुर्ख़ीयों में बने हुए है अपने गोल्ड जीतने की वजह से नहीं बल्कि अपनी शादी की वजह से।दरअसल उन्होंने 16 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के सोलन में टेनिस प्लेयर हिमानी से चोरी छिपे शादी कर ली है। जिसके बाद से उनकी शादी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर छाई हुई है और सब जगह उनके बारे में ही चर्चा हो रही है।
बता दें कि उन्होंने अपनी शादी चोरी चुपे इसलिए की है क्योंकि नीरज और हिमानी के परिवार के सदस्य नहीं चाहते थे कि इस बारे में किसी को कुछ पता चले। इस बारे और जानकारी देते हुए उनके चाचा सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने शादी की पूरी प्लानिंग की थी। उन्होंने शादी के लिए पंडित भी ऐसा ढूंढा था जिसके पास Key Pad फ़ोन था, ताकि वह शादी की फोटोज लीक न कर सकें।
इतना ही उनकी शादी में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए फोटोग्राफर्स भी साउथ से बुलाए थे, जो नीरज चोपड़ा और हिमानी को नहीं जानते थे।साथ ही शादी में बात चीत करने के लिए मोबाइल फ़ोन नहीं बल्कि वाकी-टाकी यूज किया गया था। इसके अलावा जिस रिसोर्ट में उनकी शादी हुई थी वहाँ के CCTV कैमरों पर काली टेप लगाई गई थी, ताकि शादी की रिकॉर्डिंग न हो सके और वहाँ के स्टाफ से भी उनके फ़ोन जमा करा लिए गए।