शहर के जो लोग महाकुंभ के दर्शन करना चाहते है लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से कर नहीं पा रहे है, तो ये खबर उनके लिए बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि आने वाले दिनों में वह महाकुंभ के दर्शन अपने शहर Faridabad में ही कर सकते है। दरअसल इस बार Surajkund मेला परिसर में प्रयागराज के गंगा तटों को बनाया जा रहा है। इन गंगा तटों को उत्तर प्रदेश के कलाकार बना रहे है।
इसी के साथ बता दें कि 7 फ़रवरी से 23 फ़रवरी तक 38 वे International Surajkund मेला का आयोजन किया जाएगा और इस बार उड़ीसा और मध्य प्रदेश को मेले की थीम States बनाया गया है। इसके अलावा East States में शामिल असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, और सिक्किम भी इस बार मेले में शामिल होंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाकुंभ मेला पूरे 144 साल बाद आता है और इसका आयोजन सिर्फ़ प्रयागराज में किया जाता है। इसके अलावा हर 12 साल में पूर्ण कुंभ आता है, जिसका आयोजन प्रयागराज, हरिद्वार उज्जैन और नासिक में किया जाता है। और हर 6 साल में अर्द्ध कुंभ आता है जिसका आयोजन प्रयागराज और हरिद्वार में किया जाता है।