Faridabad के इस क्षेत्र की 20 प्रमुख सड़के होंगी दुरुस्त, शहरवसियों को गड्ढों से मिलेगा छुटकारा 

0
278
 Faridabad के इस क्षेत्र की 20 प्रमुख सड़के होंगी दुरुस्त, शहरवसियों को गड्ढों से मिलेगा छुटकारा 

स्मार्ट सिटी Faridabad के जो लोग ग्रेटर Faridabad में रहते है ये खबर उनके लिए बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि जल्द ही उन्हें टूटी सड़कों से छुटकारा मिलने वाला है। दरअसल FMDA अगले हफ़्ते से यहाँ की 20 जर्ज़र सड़कों की मरम्मत करवाने वाला है। इसके लिए FMDA ने एक कंपनी को काम सौंप दिया है। 

Faridabad के इस क्षेत्र की 20 प्रमुख सड़के होंगी दुरुस्त, शहरवसियों को गड्ढों से मिलेगा छुटकारा 

बता दें कि FMDA इस मरम्मत कार्य में सड़क के गड्डे भरेगी, सड़क पर नई परत बिछाएगी, पानी निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा और टूटे फुटपाथो को दुरुस्त किया जाएगा। इसी के साथ बता दें कि इन 20 सड़के में सबसे पहली प्राथमिकता सेक्टर 82, 85, 86  और 88 सड़को को दी जाएगी। क्योंकि ये सड़कें इलाक़े के मुख्य कनेक्टिविटी मार्ग है, अब इन सड़को के ठीक होने से ट्रैफिक की स्थिति भी ठीक हो जाएगी। 

Faridabad के इस क्षेत्र की 20 प्रमुख सड़के होंगी दुरुस्त, शहरवसियों को गड्ढों से मिलेगा छुटकारा 

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कई सालों से मरम्मत का कार्य न होने की वजह से यहां की सड़के टूटी हुई है, जिस वजह से लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार उनका इन गड्ढों भरी सड़क पर एक्सीडेंट भी हो जाता है, जिससे वह चोटिल हो जाते है। साथ ही इन सड़को पर हेमशा जाम भी लगा रहता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here