Faridabad की इस कॉलोनी की ग़ायब हुई सड़क, ये है इसके पीछे की वजह 

0
280
 Faridabad की इस कॉलोनी की ग़ायब हुई सड़क, ये है इसके पीछे की वजह 

स्मार्ट सीटी Faridabad से कपड़े, जूते, रोड़ी, सीमेंट जैसी चीज़ें ग़ायब होना आम बात है, लेकिन गली में से सड़क ही ग़ायब हो जाना बड़ी ही हैरानी की बात है। दरअसल फ़रीदबाद की संजय कॉलोनी की 45 फीट रोड़ की सड़क ग़ायब हो गई है। क्योंकि यहाँ पर सड़क की जगह गंदे पानी ने ली है। जिस वजह से यहाँ के घरों के सामने सड़क नहीं बल्कि गंदे पानी की नदी है। 

Faridabad की इस कॉलोनी की ग़ायब हुई सड़क, ये है इसके पीछे की वजह 

बता दें कि यहाँ की ये हालत पिछले 6 महीनों से है, लेकिन प्रशासन कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिस वजह से यहाँ के स्थानीय निवासियों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्हें रोज़ाना कीचड़, सीवरओवरफ़्लो से गुज़रना पड़ता है। 

Faridabad की इस कॉलोनी की ग़ायब हुई सड़क, ये है इसके पीछे की वजह 

इस समस्या पर यहाँ के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत प्रशासन से की थी, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। वही इस पर नगर निगम के EXEN पद्म भूषण का कहना है कि,”इस बारे में उनके पास शिकायत आयी थी, जिसके बाद JE से बोलकर वहाँ सफ़ाई करा दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here