Haryana के Surajkund मेले के लिए रोडवेज चलाएगी स्पेशल बसें, ये रहेगा बस का रूट और टाइमिंग

0
253
 Haryana के Surajkund मेले के लिए रोडवेज चलाएगी स्पेशल बसें, ये रहेगा बस का रूट और टाइमिंग

आने वाली 7 फरवरी को हरियाणा के सबसे फैमस सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेले की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में मेले को देखने के इच्छुक लोगों के लिए हरियाणा रोड़वेज ने हर साल की तरह इस साल भी एक अनूठी पहल शुरू की हैं। अपनी इस अनूठी पहल के चलते रोड़वेज विभाग सुरजकुंड मेले के लिए स्पेशल बसें चलाएगा।

Haryana के Surajkund मेले के लिए रोडवेज चलाएगी स्पेशल बसें, ये रहेगा बस का रूट और टाइमिंग

बता दे कि ये बसें NIT बस स्टैंड, दिल्ली और गुरुग्राम से चलेंगी। वैसे पर्यटकों को फ़रीदाबाद से पहली बस सुबह साढ़े 8 बजे मिलेगी।उसके बाद से ये बसें हर 45 मिनट बाद मेले के लिए रवाना होंगी। वही शाम को 5:45 बजे आखरी बस Faridabad से Surajkund के लिए रवाना होगी। 

Haryana के Surajkund मेले के लिए रोडवेज चलाएगी स्पेशल बसें, ये रहेगा बस का रूट और टाइमिंग

ठीक इसी तरह पहली बस सुबह सवा 9 बजे Surajkund से Faridabad के लिए रवाना होगी और आखरी बस रात को 8 बजे Surajkund से Faridabad के लिए रवाना होगी। 

जानकारी के लिए बता दें कि इस बार रोडवेज ने मेले के लिए 6 मिनी बसें चलाई है। क्योंकि हर बार मेले के लिए 52 सीटर बसें चलाई जाती है जिस वजह से वह आधे समय खाली चलती है, बिना किसी सवारी के लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here