Faridabad की सड़कों पर खुले आम घूम रहे है यमराज, अब तक उतार चुके है कई लोगो को मौत के घाट 

0
260
 Faridabad की सड़कों पर खुले आम घूम रहे है यमराज, अब तक उतार चुके है कई लोगो को मौत के घाट 

Faridabad के जो लोग शहर की सड़कों पर बिना किसी डर के घूमते है ये खबर उनके लिए बड़ी ही ज़रूरी है,क्योंकि शहर की सड़कों पर खुले आम यमराज के दूत घूम रहे है। जो आपको आपकी बिना किसी गलती के भी यमलोक पहुँचा सकते है। वैसे यमराज के ये यमदूत और कोई नहीं बल्कि लावारिश गाय है, जो शहर की सड़को, गलियों में इधर उधर घूमती रहती है। 

Faridabad की सड़कों पर खुले आम घूम रहे है यमराज, अब तक उतार चुके है कई लोगो को मौत के घाट 

और जब ये गुस्से में होती है तो हादसों का कारण बन जाती है, कभी कभी ये लोगो की जान तक ले लेती है। इतना ही इनकी वजह से रोड पर अक्सर जाम की स्थिति भी बनी रहती है। लेकिन फिर भी इन गायो को पकड़ने और इनके लिए गौशाला बनाने का काम नगर निगम बड़ा ही धीमा कर रहा है। हालाकि कई बार इन गायों को प्रदेश की गौशालाओं में भिजवाने की योजनाएं बनाई गई है, लेकिन अभी तक इन  योजनाओं पर कोई काम नहीं हुआ है। 

Faridabad की सड़कों पर खुले आम घूम रहे है यमराज, अब तक उतार चुके है कई लोगो को मौत के घाट 

शहर में लावारिस गायो की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि है कि,”जिले में करीब 12 गोशालाए हैं, जिनमें करीब पांच हजार गाय हैं। निगम इन 12 गोशालाओं में से तीन बड़ी गोशालाओं  को हर महीने 4,10, और 3 लाख रुपए फंड देता है, गायो के चारे और देखभाल के लिए। इन 3  गोशालाओं में गोपाल गोशाला, मवई गोशाला और ऊंचा गांव गोशाला शामिल है।”

जानकारी के लिए बता दें कि इन गोशालाओं के अलावा नीमका, भूपानी, तिगांव, नवादा, मोहना, मंझावली, फज्जूपुर और मोठूका में भी गोशालाएं चल रही हैं। जिनको गो सेवा आयोग बजट देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here