शहर के जो लोग सीवरेज की समस्या से जूझ रहे है ये ख़बर उनके लिए बड़ी ही राहत भरी है, क्योंकि जल्द ही उन्हें इस समस्या से छुटकारा मिलने वाला है। दरअसल केंद्र और राज्य सरकार की अमृत योजना से 31 मार्च तक शहर में से सीवरेज की समस्या का काफ़ी हद तक समाधान हो जाएगा। क्योंकि नगर निगम ने कुछ समय पहले एक योजना तैयार की थी, इस योजना के तहत निगम ने बड़खल, अंखीर और सेक्टर 21 A में सीवरेज की नई पाइपलाइन डाली थी।
इस योजना पर निगम ने पूरे 156.93 करोड़ रुपए खर्च किए हैं और 11.96 करोड़ रुपए इनकी मेंटेंस के लिए रखे है।जो वह पूरे पाँच साल तक चलाएगा।बता दे कि पिछले कई सालों से इन क्षेत्रों के 5 लाख से अधिक लोग सीवरेज की समस्या से परेशान थे, क्योंकि शहर की सीवरेज व्यवस्था लगभग 30 सालों से बदहाल पड़ी थी। लेकिन अब आशा है कि उन्हें 31 मार्च तक इससे छुटकारा मिल जाएगा। क्योंकि इन क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाने का 90 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है। इसी के साथ बता दें कि इन सीवेज लाइन को मुख्य सीवर लाइन के सहारे बादशाहपुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ा जाएगा।