इस वजह से बने हरियाणा के डॉ. दहिया पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय, जानकार आप भी करने लगेंगे तारीफ़ 

0
189
 इस वजह से बने हरियाणा के डॉ. दहिया पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय, जानकार आप भी करने लगेंगे तारीफ़ 

आज के समय में लोग पैसे के लिए अपना ईमान धर्म सब भूल जाते है, लेकिन आज हम आपको Haryana के एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताएँगे, जिन्होंने अपने ईमान धर्म के लिए पैसे को छोड़ दिया है। दरअसल हम बात कर रहे है रोहतक की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के 75 वर्षीय डॉक्टर RS दहिया की, जिन्होंने साल 2014 में PGI से VRS  लिया और वह जब से ही लोगों का नि:शुल्क इलाज़ कर रहे है। 

इस वजह से बने हरियाणा के डॉ. दहिया पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय, जानकार आप भी करने लगेंगे तारीफ़ 

बता दें कि डॉ दहिया मंगलवार और शुक्रवार को रोहतक के किशनपुरा चौपाल में सुबह 10 से 12 बजे तक निशुल्क मरीजों की जांच करते हैं और मंगलवार को दोपहर एक से तीन बजे तक हुमांयूपुर में। इसके अलावा ज़रूरत पड़ने पर वह वहाँ पर निशुल्क Camp भी लगाते है। जिसमे उनकी एक टीम होती है, इस टीम में फार्मासिस्ट भी शामिल होता है। 

इस वजह से बने हरियाणा के डॉ. दहिया पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय, जानकार आप भी करने लगेंगे तारीफ़ 

अपने इस काम पर डॉ. RS दहिया का कहना है कि,”उनका उद्देश्य गरीबों को मुफ्त इलाज मुहैया कराना है, पैसा कमाना नहीं। वे चाहते हैं कि सरकारें स्वास्थ्य को भी मिशन बनाए और हर व्यक्ति को इसका लाभ मिले। यही सोचकर वे पिछले तीन साल से ओपीडी कर रहे हैं, जिसमें प्रदेशभर से लोग इलाज और सलाह के लिए आते हैं।”

जानकारी के लिए बता दें कि डॉ दहिया ने PGI इसलिए छोड़ा था, क्योंकि जब वह वहाँ पर थे तो मरीजों को ठीक तरह से इलाज नहीं मिल पता था। जिसे देख कर उन्हें बड़ा ही दुख होता। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here