शहर के जो लोग महाकुंभ के दर्शन करना चाहते है ये खबर उनके लिए बड़ी ही अच्छी है, क्योंकि अब वह भी बिना किसी दिक्कत के महाकुंभ के दर्शन कर सकते है। दरअसल हरियाणा रोडवेज ने महाकुंभ के लिए स्पेशल बसें चलाई है। जो श्रद्धालुओं को Faridabad से सीधा प्रयागराज छोड़ेंगी।
बता दें कि ये बसें Faridabad डिपो से सुबह 8 बजे रवाना होंगी और मथुरा, आगरा, इटावा और कानपुर के रास्ते होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। वही, अगली शाम को 6 बजे वापस से बल्लभगढ़ के लिए रवाना होंगी। इन बसों का किराया क़रीब 984 रुपए होगा।
इसी के साथ बता दें कि रोडवेज ने ये फ़ैसला श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है। क्योंकि जब साल 2013 में प्रयागराज में कुंभ का आयोजन किया गया था तो श्रद्धालुओं ने रोडवेज से माँग की थी कि वह प्रयागराज के लिए स्पेशल बसें चलाए। जिसके बाद रोडवेज ने वहाँ के लिए बसें चलाई थी। और इस बार रोडवेज ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही ये फ़ैसला लिया है।