Faridabad के Surajkund मेले में लगी डॉक्टरों की ड्यूटी, ये है इसके पीछे का कारण 

0
259
 Faridabad के Surajkund मेले में लगी डॉक्टरों की ड्यूटी, ये है इसके पीछे का कारण 

7 फ़रवरी से Faridabad का फेमस Surajkund मेला शुरू होने वाला है, ऐसे में प्रशासन ने मेले की सभी तैयारियाँ लगभग पूरी कर ली है। प्रशासन की इन तैयारियों में एक तरफ़ जहाँ मेला परिसर को थीम states के हिसाब से सजाया गया है, वहाँ के स्टॉल आदि का ध्यान रखा गया है। 

Faridabad के Surajkund मेले में लगी डॉक्टरों की ड्यूटी, ये है इसके पीछे का कारण 

वही दूसरी ओर प्रशासन ने पर्यटकों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए जिला नागरिक अस्पताल से 4 डॉक्टरो की टीम तैनात की है, जो 24 घंटे मेले में अपनी ड्यूटी देंगी।और जरूरत पड़ने पर पर्यटकों, कलाकारो और शिल्पियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करेंगे। इसके अलावा मेला परिसर की डिस्पेंसरी भी 24 घंटे खुली रहेगी और एम्बुलेंस भी 24 घंटे तैनात रहेगी। 

Faridabad के Surajkund मेले में लगी डॉक्टरों की ड्यूटी, ये है इसके पीछे का कारण 

इतना ही नहीं मेले में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए भी कड़े इंतज़ाम किए है।प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए मेले में तीन जिलो की पुलिस तैनात की है, साथ ही मेला परिसर में 400 CCTV कैमरे भी लगाए हैं।

इस बात की और जानकारी देते हुए सूरजकुंड मेला नोडल अधिकारी US भारद्वाज ने बताया कि,”सूरजकुंड मेला को लेकर परिसर में तैयारियां चल रही हैं। मेले में आने वाले पर्यटकों, कलाकारों और शिल्पियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए डॉक्टरों की टीम लगाई जाएगी। मेले परिसर में सुरक्षा बनाएं रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।” 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here