नेशनल हैंडबॉल गेम के लिए Haryana की ये बेटियां करेंगी कप्तानी, इस राज्य में होगी प्रतियोगिता 

0
286
 नेशनल हैंडबॉल गेम के लिए Haryana की ये बेटियां करेंगी कप्तानी, इस राज्य में होगी प्रतियोगिता 
नेशनल हैंडबॉल गेम के लिए Haryana की ये बेटियां करेंगी कप्तानी, इस राज्य में होगी प्रतियोगिता 

Haryana की बेटियां बेटो से कम नहीं है ये एक बार फिर से प्रदेश की बेटी प्राची और सुषमा ने शाबित कर दिया है। दरअसल 27 जनवरी से उत्तराखंड में 38वें नेशनल हैंडबॉल गेम का आयोजन होने वाला है, जिसके लिए Haryana महिला टीम की भी घोषणा कर दी है। ऐसे में हैंडबाल की टीम के लिए इंटरनेशल खिलाड़ी प्राची को कप्तान और सुषमा को उपकप्तान बनाया गया है। वैसे इसके अलावा सुषमा, सिमरन, मीनू, आरजू, मंजीत, रीतू, सोनिका, खुशी और प्रवेश टीम का हिस्सा हैं।

नेशनल हैंडबॉल गेम के लिए Haryana की ये बेटियां करेंगी कप्तानी, इस राज्य में होगी प्रतियोगिता 

बता दें कि प्राची SSB में ड्यूटीरत और सुषमा रेलवे में आफिस सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं।इस बात की और जानकारी देते हुए अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच जुगमिंद्र सिंह ने बताया कि,”27 जनवरी से 15 फरवरी तक उत्तराखंड में नेशनल हैंडबाल खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें महिला टीम की हैंडबाल की कप्तान की जिम्मेदारी प्राची को दी गई है। इस टीम की खिलाड़ी खुशी कैथल, प्रवेश जींद से है और रीतू और सोनिका खेल विभाग में कार्यरत हैं।”

नेशनल हैंडबॉल गेम के लिए Haryana की ये बेटियां करेंगी कप्तानी, इस राज्य में होगी प्रतियोगिता 

इसी के साथ उन्होंने बताया कि,”टीम के साथ हैंडबॉल कोच जुगमिंद्र सिंह के अलावा कैथल से हैंडबॉल प्रशिक्षक गुरमेल कौर, रेवाड़ी से प्रशिक्षक बिजेंद्र कुमार भी साथ रहेंगे।” जानकारी के लिए बता दें कि नरवाना के डूमरखां स्थित IRA इंटरनेशनल स्कूल में घोषणा के बाद टीम कुरुक्षेत्र में मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन करके उत्तराखंड के लिए रवाना हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here