जो लोग शहर के NIT और बल्लभगढ़ में रहते है और पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे है। ये खबर उनके लिए बड़ी ही ख़ास है, क्योंकि अब जल्द ही उन्हें इस समस्या से निजात मिलने वाला हैं। दरअसल फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण(FMDA) जल्द ही इन दोनों क्षेत्रों में 10 ट्यूबवेल लगाने वाला है। वैसे FMDA इस काम पर करीब ढाई करोड़ रुपए खर्च करेगा। इसके लिए FMDA ने निविदा जारी कर दी है।
बता दें कि गर्मियों में शहर में रोजाना क़रीब 450 मिलियन लीटर पानी की ज़रूरत पड़ती है। लेकिन फ़िलहाल निगम और FMDA 280 MLD पानी ही उपलब्ध करा पाता है, जिस वजह से 170 MLD पानी की आवश्यकता बनी रहती है। ऐसे में जनता को इस समस्या से राहत देने के लिए FMDA ने यह फैसला लिया है।
इस बात की और जानकारी देते हुए FMDA के मुख्य अभियंता विशाल बंसल ने बताया है कि,”बल्लभगढ़ और एनआईटी क्षेत्र में 10 ट्यूबवेल बनाए जा रहे हैं। निविदा के बाद एजेंसी अगले 10 दिनों में कार्य शुरू कर देगी। अप्रैल तक इसका कार्य पूरा किया जाने का लक्ष्य है। इनसे दोनों क्षेत्रों के निवासियों को पेयजल की कमी से राहत मिलेगी।”