Haryana की बेटी ने पूरे देश में किया प्रदेश का नाम रोशन, यहां जानें कौन हैं ये बेटी

0
208
 Haryana की बेटी ने पूरे देश में किया प्रदेश का नाम रोशन, यहां जानें कौन हैं ये बेटी

Haryana की बेटी ने अपनी मेहनत और सच्ची लगन से अपने प्रदेश का नाम रोशन करके, ये साबित कर दिया है कि बेटियां सच मे किसी से कम नहीं है। दरअसल हिसार जिले की बेटी शिवांगी पाठक ने ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊँची चोटी “माउंट कोजिस्को” पर 26 जनवरी वाले दिन अपने देश का तिरंगा फहराया है। 

Haryana की बेटी ने पूरे देश में किया प्रदेश का नाम रोशन, यहां जानें कौन हैं ये बेटी

बता दें कि इस पर्वत की चोटी पर उन्होंने सुबह 7 बजे तिरंगा फहराया और यह चोटी सात महाद्वीपों की सबसे ऊँची चोटियों में शामिल है। इसी के साथ बता दें कि अब शिवांगी का अगला लक्ष्य इंडोनेशिया की कासटेस पिरामिड चोटी पर फ़तह हासिल करना है। 

Haryana की बेटी ने पूरे देश में किया प्रदेश का नाम रोशन, यहां जानें कौन हैं ये बेटी

वैसे इससे पहले शिवांगी 16 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट की की चोटी पर तिरंगा फहरा चुकी है, जिसके लिए उन्हें देश की राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here