अंतराष्ट्रीय Surajkund हस्तशिल्प मेले की तैयारिया अब अपने अंतिम चरण पर है, क्योंकि मेले की शुरुवात 7 फरवरी से होने वाली है। ऐसे में पर्यटन विभाग ने पहले से ही मेले के स्टॉल, चौपाल, फीडरों आदि की मरम्मत करा दी है। ताकि अंतिम क्षणों में किसी भी तरह की दिक्कत न हो। वैसे अबकी बार पर्यटकों को मेले में बहुत ही चीज़े अलग देखने को मिलेगी, क्योंकि हर साल की तरह इस साल भी मेले की थीम स्टेट, पार्टनर कंट्री बदली गई है।
साथ ही अबकी बार पर्यटकों को मेला डिजिटल तरीक़े से देखने का मौक़ा मिलेगा, क्योंकि इसके लिए Surajkund मेला के नाम पर वेबसाइट बनाई गई है। इन सबके अलावा अबकी बार मेले की टिकट भी आपको अलग तरीके से मिलेगी, दरअसल अबकी बार पर्यटकों को मेले की टिकट लेने के लिए लाइनों में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा, बल्कि पर्यटक दिल्ली मेट्रो App या Metro स्टेशन से ही टिकट मिल जाएगी।
क्योंकि इस बार दिल्ली मेट्रो को टिकट पार्टनर बनाया गया है। बता दें कि सोमवार से शुक्रवार तक टिकट का रेट 120 रुपये रहेगा और शनिवार रविवार को टिकट का रेट 180 रुपए होगा। वही छात्रो के लिए मेले में प्रवेश निशुलक रहेगा।