इन दिनों Faridabad ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन की दिनों रात की सतर्कता सफल होते हुए नज़र आ रही है। क्योंकि उनकी इसी सतर्कता की वजह से ही शहर के ब्लैक स्पॉट पर पिछले एक साल से हादसे काफ़ी हद तक कम हो गए है। दरअसल वह शहर के ब्लैक स्पॉट पर नज़र रखते है, जिसके बाद वह उनको ठीक करते है।
ताकि उन ब्लैक स्पॉट की वजह से कोई हादसा न हो। इसके अलावा वह लोगो को भी जागरूक करते है, जिसमे वह लोगो को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न करने और सुरक्षित यात्रा करने के लिए जागरूक कर रही है।
बता दें कि फिलहाल शहर में 12 ब्लैक स्पॉट है, जो एलसन चौक, झाड़सेतली चौक, कैली फ्लाईओवर, Good Year चौक, JCB चौक, बडखल फ्लाईओवर, NHPC चौक, Bata चौक, अनाज मंडी बल्लभगढ़ चौक, सीकरी रोड, सीकरी रोड पलवल की तरफ़ जाने वाली सड़क और मौजपुर KJP टोल है।
इन 12 ब्लैकस्पॉट पर साल 2023 में हुई सड़क दुर्घटना
ब्लैक स्पॉट एक्सीडेंट मौत
एल्सन चौक 2 2
झाडसेतली पुल 5 1
कैली फ्लाईओवर 7 1
गुडियर चौक 7 3
JCB चौक 3 2
बडखल फ्लाईओवर 6 2
NHPC चौक 3 2
बाटा चौक 6 3
अनाज मंडी कट 5 4
सीकरी रोड 2 0
सीकरी रोड पलवल की तरफ 3 2
मौजपुर टोल केजीपी 4 2
कुल जोड 53 24
इन 12 ब्लैकस्पॉट पर साल 2024 में हुई सड़क दुर्घटना
ब्लैक स्पॉट एक्सीडेंट मौत
एल्सन चौक 3 0
झाडसेतली पुल 4 2
कैली फ्लाईओवर 2 0
गुडियर चौक 0 0
JCB चौक 5 4
बडखल फ्लाईओवर 1 0
NHPC चौक 4 3
बाटा चौक 6 3
अनाज मंडी कट 4 2
सीकरी रोड 1 1
सीकरी रोड पलवल की तरफ 0 0
मौजपुर टोल केजीपी 4 4
कुल जोड 34 19