इस वक्त शहर के लोग सिर्फ़ टूटी सड़कें, सीवरओवर फ्लो, बिजली कटौती, अवैध कब्जों से ही नहीं बल्कि अपने एरिया की पार्कों से भी तंग है। क्योंकि Faridabad के सेक्टर 8 की पार्क आए दिन यहाँ के लोगों के लिए ख़तरा बनती जा रही है।
दरअसल यहाँ की पार्क में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए है। साथ ही यहाँ की पार्क में लाइटों की उचित व्यवस्था नहीं है, जिस वजह से रात के समय यहाँ पर अंधेरा रहता है। ऐसे में लोगों को डर बना रहता है कहीं कोई अपराधी या ख़तरनाक जानवर इस अंधेरे में पनहा ना ले ले।
इसके अलावा यह पार्क लावारिस कुत्तो का घर भी बना हुआ है, जहाँ पर वह घूमते रहते है और कई बार लोगो को काट भी लेते है। लेकिन इतनी समस्या होने के बाद भी नगर निगम कोई भी सुध नहीं ले रहा है, वह ना तो यहाँ से कूड़े के ढेर को साफ़ करा रहा है और ना ही लाइट ठीक करा रहा है।
यहाँ के लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि पार्क में रहने वाले कुत्ते कई लोगो को काट चुके है, इसके अलावा कई पर सेक्टर में चोरी भी हो चुकी है। लेकिन लाख शिकायतों के बाद भी नगर निगम कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है।