जिन लोगों को झूला झूलना और ऊँट, घोड़ो की सवारी करना पसंद है ये ख़बर उनके लिए बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि उनको इस बार Surajkund मेले में एक नहीं दो नहीं बल्कि 20 तरह के झूले झूलने के लिए मिलेंगे, साथ ही घोड़े, ऊँट और हाथी की सवारी भी करने को मिलेगी।
दरअसल इस बार पर्यटन विभाग ने मेला परिसर में झूला लगाने का टेंडर एक एमयूजमेनट पार्क को दिया है, तो ऐसे में एमयूजमेनट पार्क ने पर्यटकों की रुचि को देखते हुए मेले में 20 तरह के झूले लगाने का फैसला किया है। बता दें कि पार्क यह झूले पाँच फ़रवरी तक पूरा कर लेगा। इसी के साथ बता दें कि मेला परिसर में पर्यटक बुलबुला झूला, टायर झूला, हैमॉक स्विंग, रोप स्विंग, कैनोपी स्विंग, गार्डन स्विंग, बेबी स्विंग और चेयर स्विंग का मज़ा ले सकेंगे।
इस बात की और जानकारी देते हुए हरियाणा पर्यटन निगम के अतिरिक्त महाप्रबंधक हरविंदर यादव ने बताया है कि,”सूरजकुंड मेले को लेकर परिसर में तैयारियां चल रही हैं। सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएंगी। मेला परिसर में झूले लगाने का काम जल्द पूरा हो जाएगा। सभी झूलों के रेट जल्द तय कर दिए जाएंगे।”