आए दिन Faridabad के प्रशासन की शिकायते आ रही हैं, लगता है शहर का प्रशासन ठीक तरह से काम करना भूल गया है। क्योंकि प्रशासन की कमी की वजह से ही पिछले कुछ दिनों से शहर के कई इलाक़ों में पीने के लिए गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है।
इन इलाक़ों में NIT के वार्ड नंबर सात के अंतर्गत आने वाले शिव मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, जवाहर कालोनी के आसपास की गलिया, जवाहर कालोनी का राधा कृष्ण मंदिर वाली गली शामिल है।बता दे कि यहां की ऐसी हालत तब है जब कई बार यहां के लोग नगर निगम में इसकी शिकायत कर चुके है ल, लेकिन निगम के कान पर जू ही नहीं रेंगती है।
ऐसे में लोगों को पीने के लिए पानी ख़रीदना पड़ रहा है। इसी के साथ बता दें कि शहर के लोग सिर्फ़ पानी के लिए ही नहीं बल्कि टूटी सड़के, सीवर ओवरफ़्लो, बिजली कटौती, अवैध कब्ज़ा और गंदगी के आदि से भी परेशान है।