प्रदेश के जो श्रद्धालु खाटू धाम के दर्शन करने के लिए जाते है उनके लिए यह खबर बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि वह बहुत जल्द ही खाटू बाबा के दर्शन करने के लिए हवाई यात्रा का प्रयोग कर सकते है। दरअसल हिसार और अंबाला के एयरपोर्ट पर जल्द ही हवाई उड़ानें शुरू होने वाली है, ऐसे में प्रदेश सरकार खाटू धाम के लिए भी हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने का सोच रही है।
बता दे कि शुरुआत में ये हेलीकॉप्टर सेवा गुरुग्राम से खाटू श्याम जी और सालासर धाम के लिए दी जाएंगी। इसके अलावा सरकार गुरुग्राम से चंडीगढ़, हिसार से चंडीगढ़ के बीच भी हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने पर भी विचार कर रही है। इसी के साथ बता दे कि इसके लिए हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने हाल ही में विभागीय अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में बैठक की है।
जिसमे उन्होंने हेलिकॉप्टर सेवा शुरु करने को लेकर चर्चा की है। साथ ही उन्होंने पायलट स्टूडेंट्स के लिए बेहतर ट्रेनिंग सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में काम करने की भी सलाह दी है और हिसार एयरपोर्ट के संचालन के लिए लाइसेंस संबंधी अपडेट के लिए शेष प्रक्रिया को जल्दी पूरा करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।