एयरपोर्ट रनवे की तर्ज़ पर Faridabad की इन सड़को को किया जाएगा विकसित, FMDA ने शुरू की तैयारी 

0
25
 एयरपोर्ट रनवे की तर्ज़ पर Faridabad की इन सड़को को किया जाएगा विकसित, FMDA ने शुरू की तैयारी 

आए दिन शहर की सड़के खराब हो जाती है जिस वजह से जनता और प्रशासन दोनों ही परेशान रहते है। ऐसे में जनता और अपनी इस परेशानी को दूर करने के लिए प्रशासन ने एक तरीक़ा निकाला है। दरअसल FMDA शहर की 50 से अधिक सड़कों को एयरपोर्ट रनवे की तर्ज़ पर तैयार करेगा। 

एयरपोर्ट रनवे की तर्ज़ पर Faridabad की इन सड़को को किया जाएगा विकसित, FMDA ने शुरू की तैयारी 

बता दें कि इन सड़कों को बनाने के लिए थर्मोप्लास्टिक तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। क्योंकि इस तकनीक से बनी हुई सड़के जल्दी से सुख जाती है, लेन ड्राइविंग को बढ़ावा मिलता है, रोशनी में दूर से ही साफ़ दिखाई देती है और लंबे समय तक टिकाऊ रहती है। यानी की इस तकनीक से बनी सड़के जल्दी से ख़राब नहीं होती है। साथ ही इन सड़को पर दुर्घटना भी कम होती है। 

एयरपोर्ट रनवे की तर्ज़ पर Faridabad की इन सड़को को किया जाएगा विकसित, FMDA ने शुरू की तैयारी 

इसी के साथ बता दे कि FMDA ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है, उसने प्रथम चरण में मुख्य चौक चोराहो को शामिल किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस तकनीक से हार्डवेयर बाटा रोड, प्याली चौक, NIT 1, 5, रेलवे रोड स्थित भगत सिंह चौक, सेक्टर-2, 3, सेक्टर-75, 76, 78, 79, 84, 85, 86 आदि सड़कों के चौक-चौराहों को बनाया जाएगा।

इस बात की और जानकारी देते हुए FMDA के कार्यकारी अभियंता क्षितिज कुमार ने बताया है कि,”थर्मोप्लास्टिक तकनीक से सड़कों और चौक-चौराहों को बनाने की योजना तैयार की गई है। शुरुआती चरण में मुख्य सड़कों के चौक-चौराहों को अपग्रेड किया जाएगा। उसके बाद धीरे-धीरे यह तकनीक अन्य सड़कों पर भी लागू होगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here