अतिक्रमणकारियों ने किया Faridabad की जनता को परेशान, यहां जानें कैसे

0
231
 अतिक्रमणकारियों ने किया Faridabad की जनता को परेशान, यहां जानें कैसे

टूटी सड़कें, जलभराव, और पीने के पानी की दिक्कत के बाद अवैध अतिक्रमण शहर की जनता के लिए बड़ी परेशानी बन चुका है। क्योंकि अतिक्रमणकारियों न सिर्फ़ सड़कों और ख़ाली जमीन पर कब्जा किया हुआ है, बल्कि सड़कों के किनारे बने हुए फुटपाथ पर भी कब्जा किया है। जिस वज़ह से लोगो को सड़कों पर चलना पड़ता है, कभी कभी वह सड़कों पर चलने की वजह से हादसों का भी शिकार हो जाते है।

अतिक्रमणकारियों ने किया Faridabad की जनता को परेशान, यहां जानें कैसे

वैसे ये हाल सिर्फ फुटपाथ का ही नहीं है, बल्कि नगर निगम के मुख्यालय, सरकारी कार्यालयों के पास भी रेहड़ी पटरी वालों ने अतिक्रमण किया हुआ है।‌ बता दें कि फिलहाल रेहड़ी पटरी वालों ने बल्लभगढ़ में अंबेडकर चौक से लेकर बस अड्डा मार्केट, NIT में नीलम से लेकर BK चौक, सेक्टर-19-28, 16-19 डिवाइडिंग सड़क, सेक्टर- 11, YMCA, सेक्टर-12-15 डिवाइडिंग सड़क, सेक्टर-15-16 डिवाइडिंग सड़क और सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के आस-पास की सड़कों पर बने हुए फुटपाथ पर कब्ज़ा किया हुआ है।

इस पर नगर निगम के SDO अमित चौधरी ने कहा है कि,”बाजारों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए सोमवार से निगम प्रशासन खासा अभियान शुरू करेगा। वह दुकानदारों को अनेकों बार चेतावनी दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here