साल 2025 का अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला हर साल की तरह ही 7 फरवरी से शुरू होने वाला है। इसके लिए हरियाणा पर्यटन विभाग ने लगभग सारी तैयारियाँ पूरी कर ली है। लेकिन एक तरफ़ जहां विभाग ने मेले की तैयारियाँ लगभग पूरी कर ली है, वही दूसरी ओर इस बार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने भी मेले के लिए तैयारी करनी शुरू कर दी है।
दरअसल HSVP मेला शुरु होने से पहले अनखीर चौक से सूरजकुड रोड तक की मरम्मत कर रहा है। इसके साथ ही इन सड़कों पर लगी सभी स्ट्रीट लाइटों को भी दुरुस्त किया जाएगा, ताकि पर्यटकों को सूरजकुंड मेला परिसर तक पहुँचने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। क्योंकि यह सड़क काफ़ी समय से जर्जर हालत में थी, साथ ही लाइट भी ख़राब पड़ी थी। बता दें कि HSVP इस काम पर पूरे 14 लाख रुपये खर्च करेगा।
इसकी और जानकारी देते हुए HSVP के EXEN ने बताया है कि,”सूरजकुंड रोड पर सभी स्ट्रीट लाइटों को जल्द ही दुरुस्त करने का काम किया जाएगा। खराब लाइटों को बदला जाएगा और खंभे भी ठीक किए जाएंगे।”