विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए Faridabad के स्कूलों में होगा ये काम, सरकार ने की घोषणा 

0
320
 विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए Faridabad के स्कूलों में होगा ये काम, सरकार ने की घोषणा 

अभी हाल ही में देश का बजट आया है, जिसमे कई चीज़े सस्ती-महंगी हुई है, वही कई नई स्कीम भी लाई गई है। वहीं इस बार विद्यार्थियों के लिए भी कई नई योजना लागू की जाएंगी। ताकि विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल हो सके। सरकार ने इन्ही योजनाओं के तहत विद्यार्थियों के लिए अटल टिंकरिंग लैब खोलने की घोषणा की है, जिसका फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों के मुखियाओं ने स्वागत किया है। 

विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए Faridabad के स्कूलों में होगा ये काम, सरकार ने की घोषणा 

बता दे कि इन लैब के खुलने के बाद से विद्यार्थियों की रचनात्मक गतिविधियाँ बढ़ेगी, उनके अंदर की छुपी रचनात्मकता बाहर आएगी। इससे विद्यार्थियों के अंदर जिज्ञासा बढ़ेगी। इसी के साथ बता दे कि अटल टिंकरिंग लैब, नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (AIM) की एक पहल है, जिसका उद्देश्य स्कूल स्टूडेंट्स में इनोवेशन और क्रिएटिविटी को बढ़ावा देना है। इन लैब्स में रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 3D प्रिंटिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) जैसी लेटेस्ट टेक्नीक्स सिखाई जाती हैं

विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए Faridabad के स्कूलों में होगा ये काम, सरकार ने की घोषणा 

सरकार के इस फ़ैसले पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम तनेजां का कहना है कि,”आज के समय में विद्यार्थियों में नए-नए कार्य करने की उत्सुकता रहती है लेकिन उनके पास साधन न होने के कारण चीजें बनाने में वह संकोच करते हैं। ऐसे में अटल टिंकरिंग लैब खुलने से विद्यार्थियों को नई-नई तकनीकों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा में विद्यार्थियों को अलग-अलग चीजें सीखने को मिलेंगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here